संघर्षी जीवन

मुझे कदम-कदम पर
सुख-दुख मिलते हैं
दुख सिखाता जीवन कहानी
सुख मिटाता जीवन जुबानी

मुझे कदम-कदम पर
सुख-दुख मिलते हैं
सुख जीवन की हानि है
दुख सुनाता जीवन कहानी है

मुझे कदम कदम पर
सुख दुख मिलते हैं
सुख में जब सरस इतराता हूं
दुख की परिभाषा सुनाता हूं

मुझे कदम-कदम पर
सुख-दुख मिलते हैं
मुझे दुख ने अनुभव ज्ञान दिया
सूख ने मिटा कर सब साफ किया

मुझे कदम-कदम पर
सुख-दुख मिलते हैं
जब याद आता है-यह वक्त गुजर जाएगा
तो सुख मे दुख और दुख मे सुख का समन्वय

मुझे कदम-कदम पर
सुख दुख मिलते हैं
सुख-दुख में समरसता है
सुख-दुख जीवन की कहानी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

" बचपन के खेल" कविता

जो बीत गया सो बीत गया

शिक्षक दिवस