" गांव हमारा प्यारा प्यारा"




गांव हमारा-सबसे प्यारा
हनुमानगढ़ है जिला हमारा
गांव 'धीराणा' सबसे न्यारा
बालीनाथ जी रक्षक हमारा
जन-जन को है देते सहारा
जय-जयकार से गूंजे दवारा
साफ-सफाई रखते हैं सारे
गली गांव है स्वच्छ हमारे
बीच गांव में कंवर केसरा
हम सबका है वह परमेश्वरा
पीपल प्यारे,छांव के सहारे
शीतल छांव मे हताई के नजारे
गांव उत्तर में स्कूल है हमारा
शिक्षा पाते है गांव है सारा
मीठी बोली,मीठी है वाणी
आदर-भाव से भरपूर है सारे
बुड्ढे-बुजुर्ग है दाता हमारे
सज्जन पुरूष है लोग हमारे
जात-पात का भेद ना हमारे
समन्वय भावना रखते सारे
माता-बहन है सुखी हमारी
घर-घर की है लक्ष्मी है सारी
युवा गांव के शान है सारे
शिक्षा में है- बाजी मारे
हथाई है-गांव की भाईचारा
सबको सम्मान,सबको सहारा
हरे-भरे हैं खेत हमारे
आमदनी का स्रोत है सारे
खुली हवा है सुंदर नजारे
'नाथ' शंकर को लगते प्यारे
           शंकर नाथ,धीरदेसर हनुमानढ़़
shankarlalnath.blogspot.com 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

" बचपन के खेल" कविता

जो बीत गया सो बीत गया

शिक्षक दिवस