बापू(कविता)

बापू
प्रतीक है
सत्य ,अहिंसा और सत्याग्रह का

बापू
रक्षक है
गरीब,किसान और हरिजन का

बापू
आदर्श है
शांति ,सद्भावना और धर्म का

बापू
प्रतिकार है
अस्पृश्यता,हिंसा और मक्कारी का

बापू
सम्मान है
राष्ट्रप्रेम,कर्त्तव्य और अधिकारों का

बापू का
सम्मान होगा
न्याय,स्वच्छता और भाईचारा से
        Shankar nath

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

करवा चौथ का व्रत/कहानी

बाप-बेटी का प्रेम

कितना स्वार्थी है मानव