पापी कोरोना (कविता)

Covid19 update

विक्रम संवत सत्ततरे
भयो काल को साल
चहुदिशि हाहाकार भये
रुष्ट लगत तारणहार
इक विषाणु की भयावह
त्रास सकल संसार
धनबल अंधीदौड़ मे
करत है मानवता विनाश
अछूत विषाणु की सह मे
चलत चीन कुचाल
सकल जगत भये बेहाल
नाटा कद,कुटिल नेत्र से
परास्त भये सकल संसार
अर्थ तंत्र विफल भयो
फिसड्डी हुआ सब कारोबार
अग्रणी देश फिसड्डी भया
जन का जन दुश्मन भया
हुआ सब हाल बेहाल
सकल मानवता तड़प रही है
कोरोना विषाणु के कारणै






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

" बचपन के खेल" कविता

जो बीत गया सो बीत गया

शिक्षक दिवस