जिंदगी अभी अधूरी है

जिंदगी अभी अधूरी है 

इसको पूरा करना मजबूरी है 

संघर्षो में चलना जरुरी है 

यही तो जिंदगी की असली धूरी है

सुख-दुख इसके राही हैं

सफलता इसका भाई है

स्नेह उसकी परछाई है

नयनों मे दीपक सा जलता है

पलको पर तरंगिणी सी बहती है

सफलता के प्यासे सपने मे

कदमो मे ताकत जरुरी है

लक्ष्य की मजबूती अभी अधूरी है

जीवन को सफल बनाना जरुरी है

तकरारो की दिवारो को तोड़ो

ईर्ष्या की राहों को छोड़ो

प्रेम के धागों को जोड़ो

जिंदगी को सफलता की तरफ मोड़ो

             💚 शंकर नाथ  वरिष्ठ अध्यापक 

               भाटिया आश्रम सूरतगढ़



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

" बचपन के खेल" कविता

जो बीत गया सो बीत गया

शिक्षक दिवस