'बालीनाथ जी की आरती'

 

Dhirdesar dham



🌹बाबा बाली नाथ जी की आरती🌹

...............................................

ओम् जय बालीनाथ हरे,स्वामी जय बालीनाथ हरे

भगत जनों के संकट, भव से पार करें। ओम् जय…


बालीनाथ सदा सहायक, नाथ सभी के तुम हो

अमर हुए बाबा जबसे, धीराणे की लाज रखी। 

ओम् जय…


शीश जटा तपधारी,बाबा संतन के हितकारी

हाथ कमंडल चिमटा, आसन मृगशाली। ओम् जय…


नाथ,बैरागी तुम हो,सबके दुखहरता

गोपालक रखवारे,सबके काज सरे। 

ओम् जय…


अंग भभूत रमाई, ज्योत जगे भारी

भय मिटै दुख नाशक, तुम सबके के संगी। ओम् जय…


रोट चढ़त चोवदस को, फूल मिश्री मेवा

धूप दीप चन्‍दन से, आनन्‍द सिद़ध देवा। ओम् जय…


भगत हित अवतार लियो, बाबा देख दुखी जनता

दुष्‍ट दमन भय भंजन,भगत प्रति पाला। ओम् जय…


बाली नाथ जी की आरती, जो जन गावे

दुख मिटै सब तनका, सुख सम्‍पति पावे। ओम् जय…happy diwali

📝📝शंकर नाथ जाखड़ 

वरिष्ठ अध्यापक (हिन्दी)

पल्लू-राजियासर लिंक रोड़

गांव-धीरदेसर,तहसील-रावतसर 

जिला-हनुमानगढ़

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

करवा चौथ का व्रत/कहानी

बाप-बेटी का प्रेम

कितना स्वार्थी है मानव