जो बीत गया सो बीत गया

Happy new year 2024 

Happy new year

जो बीत गया सो बीत गया

बीते साल को बिसार दे तुम

लक्ष्य बेहद जरुरी था पर

नववर्ष मे नाव को पार कर

नव उमंग नव प्रेरणा से

जीवन मे नव संचार दे तुम 


जीवन में जीत जरूरी थी

पर हार भी मजबुरी थी

वह चला गया तो चला गया

अम्बर के आनन को देखो

कितने इसके तारे टूटे

कितने इसके प्यारे छूटे

जो छूट गया तो छुट गया

पर बोलो टूटे तारों पर

कब अम्बर शोक मनाता है

जो बीत गया सो बात गया


जीवन में लक्ष्य अटल था

थे उस पर नित्य निछावर तुम

वह टुट गया तो टुट गया

मधुवन की छाती को देखो

सूखी कितनी इसकी कलियाँ

मुर्झाई कितनी वल्लरियाँ

जो मुर्झाई फिर कहाँ खिली

पर बोलो सूखे फूलों पर

कब मधुवन शोर मचाता है

जो बीत गया सो बात गया


जीवन में सपना था

परिश्रम पर दिन-रात

तुमने तन मन दे डाला था

वह टूट गया तो टूट गया

मदिरालय का आँगन देखो

कितने प्याले हिल जाते हैं

गिर मिट्टी में मिल जाते हैं

जो गिरते हैं कब उठतें हैं

पर बोलो टूटे प्यालों पर

कब मदिरालय पछताता है

जो बीत गया सो बात गया


मृदु मिटटी का जीवन है

मधु घट फूटा ही करते हैं

लघु जीवन लेकर आए हैं

सपना टूटा ही करते हैं

फिर भी जीवन के अन्दर

मधु के घट हैं मधु सपने है

जो मादकता के मारे हैं

वे मधु लूटा ही करते हैं

वह कच्चा पीने वाला है

जिसकी ममता घट प्यालों पर

जो सच्चे मधु से जला हुआ

कब रोता है चिल्लाता है

जो बीत गया सो बात गया


तुम्हें बढ़ना ही होगा..

तुम जहां खड़े हो

वहां रुकने की जगह नही है।

है सब कुछ एक वजह से

पर इसकी वजह नही है।।

इंतजार है तुम्हारे अपनों को।

इंतजार है तुम्हारे सपनों को।।

उन तालियों को

जो तुम्हारे लिए बजती हैं।

उन महफिलों को

जो तुम्हारे लिए सजती हैं।।


सीढियां बनी बनाई नही मिलेंगी

उठकर उन्हे गढ़ना ही होगा।

तुम्हें बढ़ना ही होगा।।


इन तारीखों का क्या है

आएंगी और जाएंगी।

वक्त रुकता नही है

ये बात भी समझाएंगी।।

उम्मीद और जुनून है

तो यकीन मानो सब है।

बिना हौंसले के परिंदा

बताओ उड़ा ही कब है।।

जोड़ो तिनका तिनका

गिन गिन के संभालो।

नया सवेरा होने को है

उठो लक्ष्य भेद डालो।।


पहुंचना है गंतव्य तक

तो संघर्ष शिखर पर चढ़ना ही होगा।

तुम्हें बढ़ना ही होगा।।

इंतजार नहीं नववर्ष का 

लक्ष्य जो अटल तुम्हारे सामने है 

नजर लक्ष्य पर रखो

उन लक्ष्य तक चलना ही होगा

🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤

शंकरनाथ धीरदेसर राजस्थान

@Highlight

Happy new year 2024

नए वर्ष 2024 पर प्रेरणादाई कविता

टिप्पणियाँ

Dinesh ने कहा…
Bahut shandar Kavita hai guruji ye kavita padhakar ak new urja mili verry nice guruji

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

करवा चौथ का व्रत/कहानी

बाप-बेटी का प्रेम

कितना स्वार्थी है मानव