जिंदगी की सीख



सीधी सरल नहीं है जिंदगी 

कभी उतार तो 

कभी चढ़ाव देखे हैं जिंदगी में

कभी प्यार तो

कभी नफरते मिली है जिंदगी में

कभी भटके तो, 

कभी लड़खड़ाई है जिंदगी

कभी मिली है खुशियां ढेरों तो

कभी ख्वाब बिखर गए जिंदगी में

कभी लगता है हसीन है जिंदगी 

कभी लगता है........... 

गमों का साया है जिंदगी मे

कभी रूलाया तो

कभी हंसाया है जिंदगी ने

कभी प्यासा था तो

कभी अमृत पिलाया है जिंदगी ने

कभी संघर्षो मे उलझा तो

कभी सफलता दिलाई है जिंदगी ने

कभी डांट फटकार तो

कभी रस्ता दिखाया है जिंदगी ने

कभी तिरस्कार,अनादर तो

कभी सामाजिक बनाया है जिंदगी ने

कभी भागमभाग थी जिंदगी

तभी कर्म-प्रधान बनाया जिंदगी ने

कभी यौवन मे था मदमाता

तभी प्यार की सरसता दी जिदंगी ने




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

करवा चौथ का व्रत/कहानी

बाप-बेटी का प्रेम

कितना स्वार्थी है मानव